लखनऊ: भीषण अग्निकांड के बाद होटल लेवाना सुइट्स को एलडीए ने किया सील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बटलट कॉलोनी स्थित होटल लेवाना सुइट्स में सोमवार की सुबह हुए भीषण अग्निकांड को लेकर लगातार लखनऊ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज बुधवार की दोपहर पुलिस-प्रसासन के साथ लखनऊ विकास प्रधिकारण (एलडीए) ने लेवाना सुइट्स को सील कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए के प्रवर्तन अधिकारी राजीव कुमार …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बटलट कॉलोनी स्थित होटल लेवाना सुइट्स में सोमवार की सुबह हुए भीषण अग्निकांड को लेकर लगातार लखनऊ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज बुधवार की दोपहर पुलिस-प्रसासन के साथ लखनऊ विकास प्रधिकारण (एलडीए) ने लेवाना सुइट्स को सील कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए के प्रवर्तन अधिकारी राजीव कुमार की नेतृत्व में की गई है।

वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि अग्निकांड की जांच जबतक पूरी नहीं हो जाएंगी तबतक यह होटल सीट रहेगा। वहीं अग्निकांड के सभी पीड़ितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उधर इस मामले में एलडीए के 22 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। इसके अलावा बिल्डर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने यूपी के सभी जिलों में तीन दिवसीय अभियान चलाकर अग्निशमन सुरक्षा के मानकों के आधार पर होटल, स्कूल, अस्पताल, मॉल, औद्योगिक संयंत्र, आवासीय मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट तथा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-होटल लेवाना अग्निकांड : जांच समिति ने विशेषज्ञों के साथ की तफ्तीश

संबंधित समाचार