Asia Cup 2022 : जीत के बाद नसीम शाह ने कहा- मेरे अंदर छक्के जड़ने का आत्मविश्वास था
शारजाह। पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के जड़ने का श्रेय आत्मविश्वास और नेट पर अभ्यास सत्र को दिया। नसीम के लगातार दो छक्कों से पाकिस्तान ने सुपर चार के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह 22 …
शारजाह। पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के जड़ने का श्रेय आत्मविश्वास और नेट पर अभ्यास सत्र को दिया। नसीम के लगातार दो छक्कों से पाकिस्तान ने सुपर चार के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह 22 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी से पहले ही प्रभावित कर चुका है लेकिन बुधवार को उसने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए न सिर्फ पाकिस्तान को एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई बल्कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
Yeh jeet unn sub logon ke naam jou humain hamesha support kartay hain…
App sub ki duaon ka bahut shukriya! ? #AsiaCup pic.twitter.com/RyxJ5Qu1ni
— Naseem Shah (@iNaseemShah) September 7, 2022
नसीम ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे छक्के मारने का विश्वास था। मैं अभ्यास करता हूं (छक्के मारने का) और मुझे पता था कि वे यॉर्कर फेंकेंगे क्योंकि उन्होंने क्षेत्ररक्षक अंदर खड़े किए हुए थे। मैंने बस कोशिश की और इसे अंजाम दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास की जरूरत है कि हम बड़े शॉट खेल सकते हैं, हम नेट पर अभ्यास करते रहते हैं और मैंने अपना बल्ला भी बदल दिया, यह काम कर गया।’’ नसीम ने कहा, ‘‘जब आप नौवां विकेट खो देते हैं तो कोई भी आपसे जीतने की उम्मीद नहीं करता लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं कर सकता हूं। मैं बड़े शॉट खेलने का बहुत अभ्यास करता हूं। यह मेरे लिए एक यादगार मैच रहा। हर कोई भूल गया कि मैं एक गेंदबाज हूं।’’
Alhamdulillah super proud of my brothers on this special win – class work from a class player @76Shadabkhan and our special boy @iNaseemShah, a superstar in the making. Congratulations my beloved Pakistanis ? pic.twitter.com/9kIsfgYKKV
— Iftikhar Ahmad (@IftiAhmed221) September 7, 2022
नसीम ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई
नसीम जब क्रीज पर उतरे तब पाकिस्तान को 10 गेंद में 20 रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे। इस 10वें नंबर के बल्लेबाज ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ एक गेंद खेली थी। जब आसिफ अली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए तो टीम मुश्किल में घिर गई। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे और नसीम ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्हें महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद की याद आ गई, जिन्होंने 1986 में शारजाह में भारत के खिलाफ चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। मियांदाद ने जब यह कारनामा करके पाकिस्तान को ऑस्ट्रेल-एशिया कप का खिताब दिलाने में मदद की थी तब आजम का जन्म भी नहीं हुआ था।
‘ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था’
आजम ने कहा, ‘‘मैं ड्रेसिंग रूम में था (आखिरी ओवर के दौरान)। लेकिन मेरे दिमाग में चल रहा था कि यह क्रिकेट है और मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है इसलिए मुझे थोड़ा विश्वास था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसने मुझे जावेद मियांदाद के शारजाह में छक्के की याद दिला दी।’’ पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था। हम पिछले कुछ मैचों की तरह साझेदारियां नहीं बना सके लेकिन जिस तरह से नसीम ने इसे खत्म किया, आप उसके बाद माहौल देख सकते थे।’’ पाकिस्तान रविवार को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : जावेद मियांदाद के छक्के को याद कर बाबर आजम ने रवि शास्त्री को किया ट्रोल! देखें वीडियो
