मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर स्टार बनने का जुनून महिला सिपाही को पड़ा भारी, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महज पब्लिसिटी की चाह में पुलिस की वर्दी की गरिमा से सोशल मीडिया पर खुला खिलवाड़ करने की आरोपी एक महिला सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने निलंबित कर दिया है। साथ ही एसएसपी ने मातहतों को हिदायत दी है कि खाकी के सम्मान से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महज पब्लिसिटी की चाह में पुलिस की वर्दी की गरिमा से सोशल मीडिया पर खुला खिलवाड़ करने की आरोपी एक महिला सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने निलंबित कर दिया है। साथ ही एसएसपी ने मातहतों को हिदायत दी है कि खाकी के सम्मान से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जो अपनी हरकतों से यूपी पुलिस की छवि धूमिल करते हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद की एक महिला सिपाही का वायरल वीडियो गुरुवार को अचानक सुर्खियों में आ गया। मुरादाबाद पुलिस की एंटी रोमियो यूनिट में तैनात महिला कांस्टेबल मोहिनी वर्दी में विभिन्न फिल्मी गीतों पर एक्शन प्ले कर रही हैं।

वायरल वीडियो की भनक लगते ही एसएसपी ने एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार को प्रकरण की तह तक जाने का आदेश दिया। तब पता चला कि सोशल मीडिया पर महज लाइक व कमेंट पाने की चाह में महिला सिपाही ने अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। वह न सिर्फ फिल्मी गीतौं पर ऐक्टिंग कर रही हैं, बल्कि एक्शन डायलॉग की कापी भी कर रहीं हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने माना कि महिला सिपाही की इस हरकत से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। एसएसपी के सख्त रुख से उन पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा है जो सोशल मीडिया पर खतरनाक तरीके से सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतें अधिकारी-डीएम

 

 

संबंधित समाचार