हल्द्वानी: फुटबाल प्रीमियर लीग के लिए 176 बच्चों ने दिखाया दमखम
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्व. जगदीश चंद्र बल्यूटिया मेमोरियल हल्द्वानी फुटबाल प्रीमियर लीग के लिए 6 टीमों के गठन को लेकर शनिवार को ट्रायल आयोजित किए गए। इसमें कुमाऊंभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह से आयोजित ट्रायल में कुमाऊंभर के 175 …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्व. जगदीश चंद्र बल्यूटिया मेमोरियल हल्द्वानी फुटबाल प्रीमियर लीग के लिए 6 टीमों के गठन को लेकर शनिवार को ट्रायल आयोजित किए गए। इसमें कुमाऊंभर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह से आयोजित ट्रायल में कुमाऊंभर के 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों में से 6 टीमों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर से आयोजित होने वाली प्रीमियर लीग का आयोजन बिठौरिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब कर रहा है।
चयनित खिलाड़ियों की सूची बिठौरिया यूनाइटेड के फेसबुक पेज बीयूएफसी उत्तराखंड के जरिए रविवार शाम 6 बजे जारी होगी। लीग की विजेता टीम को 50 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस दौरान राजेंद्र मालरा, किशोर पाल, आनंद देव, दिनेश यादव, निखिल बिष्ट, त्रिभुवन नितवाल, चंदन दानू, जितेंद्र नेगी, दिनेश, अंकित, रतन आदि मौजूद रहे।
