रायबरेली: लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया मौन धरना
रायबरेली, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी जनपद में दी किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध ने कांग्रेस नेताओं मुंह में पट्टी बांधकर मौन धरना दिया है। यह आयोजन पार्टी के जगतपुर ब्लाक कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में हुआ है। धरना से पहले कांग्रेस नेताओं ने …
रायबरेली, अमृत विचार। लखीमपुर खीरी जनपद में दी किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध ने कांग्रेस नेताओं मुंह में पट्टी बांधकर मौन धरना दिया है। यह आयोजन पार्टी के जगतपुर ब्लाक कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना के नेतृत्व में हुआ है।
धरना से पहले कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। बेटियों के साथ हो रही लगातार घटनाएं जंगलराज का सबूत है।बाद में कांग्रेस जनों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन धरना दिया। जिला पंचायत सदस्य ने कहा दोषियों को फासी की सजा दिया जाय।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिवेदी, महामंत्री समर बहादुर सिंह, सचिव गणेश त्रिपाठी जी,सचिव बावेंद्र तिवारी, न्याय पंचायत अध्यक्ष हारून अली, अभय शुक्ला, छत्रपाल यादव, राजकुमार पाल, राम खेलावन मौर्य, देवनाथ यादव, जगदीश कुरील, व अन्य कांग्रेस जन उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें –America: रेल कर्मचारी संगठनों से समझौता अंतिम चरण में, टली हड़ताल
