PM मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने किया नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन, डिप्टी सीएम ने किया ब्लड डोनेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन हैं। जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदर्शनी ‘कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की’ का शुभारंभ किया। और पीएम के जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। बतादें कि इससे पहले लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करते …

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन हैं। जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी ने प्रदर्शनी ‘कहानी भारत मां के सच्चे सपूत की’ का शुभारंभ किया। और पीएम के जन्मदिन के मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे। बतादें कि इससे पहले लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा’ की शुरुआत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रक्तदान किया। लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने रक्त दान करते हुए कहा,”सभी लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। गरीब और वंचितों के लिए काम हो रहे हैं।”

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यूपी में भाजपा सेवा पखवाड़ा तौर पर मना रही है। इस अवसर पर सीएम योगी से लेकर राज्य सरकार के सभी मंत्री, सांसद और विधायक अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसमें रक्तदान, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर से लेकर खादी उत्पादों की खरीद शामिल है। इन पखवारें के आयोजन में सीएम योगी लखनऊ में नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गोरखपुर और आजमगढ़ में रक्तदान शिविर में शामिल होंगे और साथ ही साथ नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

इसी पखवाड़ा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उन्नाव के आयोजनों का उद्घाटन करेंगे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ में होने वाले आयोजनों में शिरकत करेंगे। केन्द्र सरकार के मंत्री वी.के. सिंह गाजियाबाद के आयोजनों में शामिल होंगे और साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर में मौजूद रहेंगी। अयोध्या में होने वाले आयोजनों को स्वतंत्र देव सिंह शिरकत करेंगे। अनिल राजभर वाराणसी में होने वाले आयोजनों में शिरकत करेंगे। साथ ही साथ राकेश सचान कानपुर देहात में होने वाले आयोजनों में शिरकत करेंगे बाकि अन्य नेता कई जगहों पर शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: ललित कला अकादमी में नीता सिंह की कलाकृतियों ने मोहा दर्शकों का मन

संबंधित समाचार