बाराबंकी: पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में लगे स्वास्थ्य मेले, मुफ्त उपचार और आवश्यक जांच भी की गई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राम सनेही घाट सीएचसी में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले मरीजों की चिकित्सकों द्वारा मुफ्त उपचार और आवश्यक जांच भी की गई। इस दौरान राज्य मंत्री, सीएमओ, सीएचसी प्रभारी समेत अन्य सभी चिकित्सक मौजूद रहे। मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री सतीश शर्मा …

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राम सनेही घाट सीएचसी में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले मरीजों की चिकित्सकों द्वारा मुफ्त उपचार और आवश्यक जांच भी की गई। इस दौरान राज्य मंत्री, सीएमओ, सीएचसी प्रभारी समेत अन्य सभी चिकित्सक मौजूद रहे।

मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया, और स्वास्थ मेले में मौजूद सीएमओ बाराबंकी डॉ. अवधेश यादव व प्रभारी अमरेश वर्मा ने बताया कि रविवार होने के कारण मरीज अपेक्षाकृत कम आ रहे है।

और विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन सुबह 9 बजे से तीन बजे तक किया जाएगा। इस दौरान सीएचसी में आने वाले दर्जनों मरीजों ने विशेष स्वास्थ मेले में स्वास्थ लाभ उठाया। और मरीजो को फल वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. रईस, डॉ. अनुराग पाठक, जिला पंचायत सदस्य नयन वर्मा, दीपक वर्मा, रितेश गुप्ता, पवन सिंह रिंकू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-अयोध्या : स्वास्थ्य मेले में देखे गए 1795 मरीज, सर्वाधिक 169 पेट रोगी

संबंधित समाचार