बड़े घोटाले में शामिल मंत्रियों का पर्दाफाश करेंगे कुमारस्वामी, सदन के सामने रखेंगे सबूत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस बड़े घोटाले में शामिल मंत्री से संबंधित सबूत विधानसभा के सामने रखेंगे जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। कुमारस्वामी ने कहा, “ मैंने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पत्र लिखकर मंत्री के घोटाले …

बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि वह उस बड़े घोटाले में शामिल मंत्री से संबंधित सबूत विधानसभा के सामने रखेंगे जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है।

कुमारस्वामी ने कहा, “ मैंने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को पत्र लिखकर मंत्री के घोटाले से संबंधित सबूत सदन के सामने रखने का अनुरोध किया है। संभावना है कि मुझे कल रिकॉर्ड रखने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने कहा कि इस घोटाले का पर्दाफाश करने की उनकी गंभीर मंशा है क्योंकि इसमें सैकड़ों करोड़ रुपये शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बंगाल: नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, इस चुनाव में BJP की बड़ी जीत

संबंधित समाचार