टनकपुर: एयरफोर्स में तैनात कोयाटी गांव के जवान की डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के विकासखंड लोहाघाट के कोयाटी खालसा गांव निवासी एयरफोर्स में तैनात दीपक सिंह बोहरा (35) पुत्र अमर सिंह की जोधपुर में झील में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। स्वजन पार्थिव शरीर लेने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। …

टनकपुर, अमृत विचार। जनपद चम्पावत के विकासखंड लोहाघाट के कोयाटी खालसा गांव निवासी एयरफोर्स में तैनात दीपक सिंह बोहरा (35) पुत्र अमर सिंह की जोधपुर में झील में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। स्वजन पार्थिव शरीर लेने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

ग्राम प्रधान शिवराज सिंह बोहरा ने बताया कि दीपक जोधपुर में एयरफोर्स में तैनात थे। रविवार को नहाने के दौरान झील में डूबकर उनकी मौत हो गई थी। जिसकी सूचना स्वजनों को मिलने के बाद उनके गांव में शोक की लहर है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मृतक दीपक तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। वे अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहते थे। उनकी पांच साल की एक बेटी है। दीपक के पिता अमर सिंह, माता पुष्पा देवी, भाई कमल बोहरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

दीपक की मौत पर ग्रामीण महेंद्र सिंह, श्याम सिंह, भुवन सिंह, रमेश सिंह, प्रकाश सिंह, दीपक सिंह आदि क्षेत्र के लोगों ने शोक जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन विकास निगम के चेयरमैन कैलाश गहतोड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा समेत तमाम जनप्रतिनिधि ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार