नैनीताल: जमरानी बांध को लेकर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत भूमि अर्जन पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक में जमरानी बांध परियोजना निदेशक हिमांशु पंत की ओर से अब तक जमरानी परियोजना क्षेत्र के तहत पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए किये जा रहे कार्यों …

नैनीताल, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत भूमि अर्जन पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक में जमरानी बांध परियोजना निदेशक हिमांशु पंत की ओर से अब तक जमरानी परियोजना क्षेत्र के तहत पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने प्रभावी क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए घर-घर जाकर सबंधित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। संबंधित अधिकारियों को धारा 16 के तहत पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन स्कीम बनाने के लिए राजस्व निरीक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिससे तेजी से कार्यों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में जो लोग पूर्व में निवास करते आ रहे हैं। उनका खाता खतौनी, खसरा के हिसाब से ड्रोन के माध्यम से विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी पूर्व में की जा चुकी है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा उस क्षेत्र में निर्माण कार्य किया गया हो तो उसको पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन एवं मुआवजा का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, डीआरओ सीएस कांडपाल, तहसीलदार नवाजिश खालिद, क्षेत्रीय अभियंता भास्कर जोशी, पटवारी प्रमोद जोशी, गंगा दत्त पलड़िया, जिलेदार सुभाष चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

24 को डीएम कैंप कार्यालय हल्द्वानी में होगी एक और बैठक
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 24 सितंबर 2022 को जमरानी बांध परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें धारा 11 के तहत आपत्ति के संबंध में विचार-विमर्श के बाद निराकरण किया जाएगा। कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में अपनी बात रखना चाहते हैं, तो वह बैठक में हिस्सा ले सकता है।

संबंधित समाचार