फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर को बॉक्स ऑफिस पर मिली अच्छी ओपनिंग, पहले दिन इतनी की कमाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। आर माधवन और खुशाली कुमार स्टारर फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर कल यानि 23 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है। बता दें फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। धोखा एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में माधवन …

मुंबई। आर माधवन और खुशाली कुमार स्टारर फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर कल यानि 23 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत मिली है। बता दें फिल्म ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। धोखा एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में माधवन और खुशाली के अलावा अपारशक्ति खुराना और दर्शन कुमार नजर आ रहे हैं।

बता दें फिल्म को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर रिलीज किया गया और इस दिन इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर दो और फिल्में थीं। पहली थी सनी देओल स्टारर चुप और दूसरी थी बीते दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए रणबीर आलिया स्टारर ब्रह्मास्त्र। हालांकि दो बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे कॉम्पिटीशन के बावजूद फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं दूसरी फिल्मों के साथ इस फिल्म को भी नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिला है। दरअसल, नेशनल सिनेमा डे के दिन फिल्म के टिकट की कीमत 75 रुपए रखी जाती है और ऐसे में टिकट के कम दाम होने के चलते दर्शक इस दिन ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें- ‘ड्रीम गर्ल 2’ से आयुष्मान खुराना का लुक लीक, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

 

संबंधित समाचार