हल्द्वानी: केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंप पूर्व सैनिकों के लिए स्टेशन कैंटीन खोलने की मांग
हल्द्वानी, अमृत विचार। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ओआरओपी और स्टेशन कैंटीन खोलने की मांग की। शनिवार देर शाम दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि स्टेशन कैंटीन नहीं होने से पूर्व सैनिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ओआरओपी और स्टेशन कैंटीन खोलने की मांग की।
शनिवार देर शाम दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि स्टेशन कैंटीन नहीं होने से पूर्व सैनिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि कैंटीन नहीं होने से पूर्व सैनिकों को सामान के लिए यहां-वहां की दौड़ लगानी पड़ रही है। इस पर रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि वह लगातार पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने पूर्व सैनिकों को जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नवीन भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा जोशी, शंकर कोरंगा, पुष्कर भंडारी, भुवन भगत, पुष्कर बोहरा, सोबन सिंह भड़, डीके जोशी, हरीश बिष्ट, गोविंद रावत, राजेन्द्र मेहरा, कुंदन गड़िया, शेर सिंह, दान सिंह, राम सिंह डोभाल आदि मौजूद रहे।
