कन्नौज : एंटी भू-माफिया में दर्ज हुए एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कन्नौज । एंटी भू माफिया में तहसील सदर में कार्रवाई करते हुए दो एफआईआर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध लिखवाई गई हैं। इन के विरुद्ध तहसीलदार सदर कन्नौज के न्यायालय में बेदखली का वाद राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत भी दर्ज किया गया है। एसडीएम सदर राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि …

अमृत विचार, कन्नौज । एंटी भू माफिया में तहसील सदर में कार्रवाई करते हुए दो एफआईआर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध लिखवाई गई हैं। इन के विरुद्ध तहसीलदार सदर कन्नौज के न्यायालय में बेदखली का वाद राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत भी दर्ज किया गया है।

एसडीएम सदर राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि इन अवैध कब्जेदारों ने लेखपाल के द्वारा मना करने के बावजूद भी सरकारी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य कर लिया था। तहसीलदार न्यायालय में इनके विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित होने के बाद इनके निर्माण को गिराया जाएगा।

भू माफियाओं के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई की जाती रहेगी। उन्होंने बताया कि अख्तयार पुत्र मुस्तकीम निवासी कुसुमखोर बांगर कोतवाली कन्नौज के विरुद्ध अवैध तरीके से मकान बनाकर बंजर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला तहसीलदार ने दर्ज कराया है।

दूसरी रिपोर्ट हाशिम, इरफान पुत्रगण सत्तार, मसरुफ पुत्र तारिक, दिलशाद, आलमसाद पुत्रगण गफ्फार, तकदीरुल पुत्र हबीब, अब्दुल सलाम पुत्र इशहाक, जमालुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासीगण कुसुमखोर बांगर, थाना कोतवाली कन्नौज के खिलाफ दर्ज कराई गई है। इन पर नाले की जमीन पर मकान व पक्का चबूतरा बनाकर अवैध कब्जा करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें:- सीतापुर: भूमाफियाओं के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, छह करोड़ की सम्पत्ति की गई जब्त

संबंधित समाचार