रुद्रपुर: स्नातक की सीटे बढ़ाने को लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े छात्र नेता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम और स्नातक की सीटे बढ़ाने और संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्र नेता बैनर के साथ कॉलेज की तिमंजिला इमारत पर चढ गए। जिसे देख कॉलेज प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया मगर छात्र नेता …

रुद्रपुर, अमृत विचार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम और स्नातक की सीटे बढ़ाने और संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग को लेकर छात्र नेता बैनर के साथ कॉलेज की तिमंजिला इमारत पर चढ गए। जिसे देख कॉलेज प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया मगर छात्र नेता नहीं माने। बाद में एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों को नीचे उतारा गया।

बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से डिग्री कॉलेज में एबीवीपी, छात्र नेता संगठन के बैनर तले बीएससी, बीकॉम एवं स्नातक की सीटें बढ़ाने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। कई बार पुतला दहन, धरना प्रदर्शन के साथ ही कॉलेज परिसर में टायर जलाकर छात्र नेता अपनी मांगों को मनवाने का कॉलेज प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। बावजूद इसके कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर छात्र नेताओं का पारा चढ़ गया और बुधवार की सुबह छात्र नेता मांगों का बैनर लेकर तिमंजिला भवन की छत पर चढ़ गए।

उनका आरोप था कि कॉलेज में सीटे भरने की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्नातक सहित कई सेमेस्टर में प्रवेश को लेकर भटक रहे है लेकिन कॉलेज प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उनका कहना था कि यदि कॉलेज में सीटे भर गई हैं तो प्रशासन संध्याकालीन कक्षाएं प्रारंभ कर विद्यार्थियों को राहत दे सकता है। मगर ऐसा नहीं किया गया। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मानवेंद्र सिंह,दीपक सिंह,गौरव शुक्ला,बॉबी गुप्ता,आकाश बठला आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार