हल्द्वानी: रानीबाग के चौहान पाटा में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, वीडियो वायरल क्षेत्रवासियों में दहशत
अमृत विचार, हल्द्वानी। रानीबाग के चौहान पाटा में पेड़ पर चढ़े तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। नैनीताल वन डिवीजन के अंतर्गत रानीबाग के चौहान पाटा में …
अमृत विचार, हल्द्वानी। रानीबाग के चौहान पाटा में पेड़ पर चढ़े तेंदुए की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है।
नैनीताल वन डिवीजन के अंतर्गत रानीबाग के चौहान पाटा में आबादी से सटे इलाके के समीप एक पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी वीडियो बना ली। वहीं, जब लोगों ने शोर शराबा मचाया तो तेंदुआ पेड़ से उतरकर जंगल में भाग गया। क्षेत्रवासियों ने तुंरत इसकी सूचना वन विभाग को दी।उन्होंने कहा कि तेंदुए के डर की वजह से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का सुबह व शाम को घर से निकलना बंद हो गया है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए से निजात दिलाने की मांग की।
मनोरा रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि चौहानपाटा में गश्त बढ़ाई जा रही है, क्षेत्रवासियों से भी अपील की गई है कि वे अंधेरा होने के बाद घर से नहीं निकले।
