रुद्रपुर: मसाज सेंटर में चल रहा था अनैतिक कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मसाज सेंटर में बाहरी राज्यों की युवतियों से कराये जा रहे अनैतिक कार्य का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने सेंटर संचालिका सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही मौके से संचालिका सहित पांच युवतियों व एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। मौके …

रुद्रपुर, अमृत विचार। मसाज सेंटर में बाहरी राज्यों की युवतियों से कराये जा रहे अनैतिक कार्य का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने सेंटर संचालिका सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही मौके से संचालिका सहित पांच युवतियों व एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजक सामान भी बरामद किया है। पकड़ी गई युवतियां दिल्ली व हरियाणा निवासी है।

पुलिस के अनुसार एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी डीडी चौक पर उन्हें मुखबिर ने एक मसाज सेंटर में अनैतिक कार्य होने की सूचना दी। जिस पर उन्होंने टीम के साथ सिविल लाइन स्थित यूनेक्स सैलून मसाज सेंटर पर छापा मारा तो वहां रिसेप्शन पर मौजूद एक महिला पुलिस को देख अंदर भागने लगी।

पुलिस ने उसे दबोचकर पूछताछ की। महिला ने बताया कि वह सेंटर की संचालिका है। इस दौरान दो युवक भी अंदर से निकलकर बाहर भागने लगे। जिसमें से एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़े गये युवक ने अपना नाम रोहित छाबड़ा निवासी इंद्रा कॉलोनी रुद्रपुर बताया।

वहीं पुलिस ने अंदर कमरों में जाकर देखा तो पुलिस को दो अन्य युवतियां भी मौके पर मिली। उन्होंने बताया कि संचालिका द्वारा उनसे जबरदस्ती अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली व हरियाणा की रहने वाली हैं। मौके से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

वहीं पुलिस ने सेंटर संचालिका सहित रोहित छाबड़ा, आकाश व दो अन्य युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। टीम में निरीक्षक बसंती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अलावा प्रियंका आर्या, रेखा टम्टा, प्रियंका कोरंगा, ममता मेहरा, रमेश चन्द्र, नवीन गिरी, भूपेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार