बरेली: पति से झगड़ा होने पर महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
बरेली, अमृत विचार। पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके वजह से हालत बिगड़ने पर उसे इलाज लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मठ की चौकी निवासी बबलू ने आज सुबह अपनी पत्नी सुमन को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती …
बरेली, अमृत विचार। पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके वजह से हालत बिगड़ने पर उसे इलाज लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मठ की चौकी निवासी बबलू ने आज सुबह अपनी पत्नी सुमन को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें- रोटरी क्लब बरेली साउथ में 6, 7 और 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा 36वां विराट दशहरा मेला
जिला अस्पताल में मौजूद बबलू ने बताया कि वह ठेले पर सामान बेचकर गुजारा करता है। वह दो बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी होली के मौके पर मोहल्ले के ही रहने वाले मनोज के साथ फरार हो गई थी। वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वह घर वापस आ गई।
इसके बाद भी उसका मनोज से मिलना जुलना जारी रहा और वह पति की गैर मौजूदगी में मनोज को घर पर भी बुलाने लगी। इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता है। आज सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिससे गुस्साई सुमन ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर पति बबलू उसे जिला अस्पताल लाया। वही, सुमन ने पति पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंदिरों में लगे ‘माता के जयकारे’, भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय
