कानपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: ड्राइवर समेत चार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसें में 26 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजू निषाद समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। कोरथा गांव की रहने वाली महिला को ही मुक़दमा में वादी बनाया गया है। राजू की लापरवाही के कारण …

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसें में 26 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक राजू निषाद समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है। कोरथा गांव की रहने वाली महिला को ही मुक़दमा में वादी बनाया गया है। राजू की लापरवाही के कारण ही 26 लोगों की जान गयी थी। अब पुलिस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

शनिवार रात 7.30 बजे घाटमपुर साढ़ मार्ग पर सड़क पर अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में पलटने से खंती में डूबकर कोरथा गांव के 26 लोग काल के गाल में समा गए थे। इस हृदयविदारक घटना से गांव में किसी के घर का चिराग बुझा तो किसी ने जीवन संगिनी को खो दिया है। उन सभी पर दुखों का पहाड़ टूटा है, जिनका पूरा परिवार हादसे की भेंट चढ़ गया है। गांव में हर ओर चीत्कार की गूंज है और करुण क्रंदन देखने वालों की आंखें नम हो गयी।

इस पूरे मामले में पूरा गांव ट्रेक्टर चला रहे राजू को दे रहा है। इससे पहले हादसे के बाद थाना प्रभारी समेत चार पीआरवी के सिपाही निलंबित कर दिए गए थे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरथा गांव पीड़ितों के परिजन से मिलने पहुंचे थे। इसदौरान उन्होंने घटना के पीछे के सही कारणों और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के अधिकारियों को आदेश दिए थे। जिसके बाद गांव के लोगों की तहरीर पर राजू समेत सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। फिलहाल राजू अभी भी फरार है।

यह भी पढ़ें:-अमेठी: पुलिस की गिरफ्त से वारंटी फरार, परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज