हल्द्वानी: लैब टेक्नीशियनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हल्द्वानी, अमृत विचार। कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर एक बार फिर लैब टेक्नीशियन मुखर हो उठे हैं। उन्होंने शासन पर कर्मचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुबेर मावड़ी ने कहा कि संगठन 10 …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर एक बार फिर लैब टेक्नीशियन मुखर हो उठे हैं। उन्होंने शासन पर कर्मचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुबेर मावड़ी ने कहा कि संगठन 10 वर्षों से कैडर पुनर्गठन की मांग कर रहा है। कई बार आंदोलन व प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन बार-बार शासन जनहित का ख्याल रखने और सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन देकर उनके आंदोलन को समाप्त करा देता है। उन्होंने शासन से कैडर पुनर्गठन की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो संगठन फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
