हल्द्वानी: 11 होटालों में छापे, तीन का दस-दस हजार का चालान
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में मानकों के विपरीत चल रहे होटलों-रेस्टोरेंटों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को अधिकारियों ने करीब 11 होटलों में छापा मारा, जिसमें से तीन होटलों में अनियमितता पाई गई। इस पर 10-10 हजार रुपये का चालान काटा गया। वहीं रेस्टारेंटों से भी खाद्य पदार्थों के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में मानकों के विपरीत चल रहे होटलों-रेस्टोरेंटों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को अधिकारियों ने करीब 11 होटलों में छापा मारा, जिसमें से तीन होटलों में अनियमितता पाई गई। इस पर 10-10 हजार रुपये का चालान काटा गया। वहीं रेस्टारेंटों से भी खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये।
एसडीएम मनीष सिंह के निर्देश पर पर्यटन व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों तथा राजस्व उपनिरीक्षक ने काठगोदाम क्षेत्र से छापेमारी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान अधिकारियों को नारीमन चौराहा स्थित रिलेक्शन इन जायका, रेलवे चौराहा स्थित टूरिस्ट होम व कृष्णा होटल एंड रेस्टोरेंट में अनियमितता मिली, जिस पर मौके पर होटल स्वामियों का 10-10 हजार का चालान काटा गया।
इसके अलावा अधिकारियों ने होटल सत्यार्थ, होटल अनामिका, होटल कपिस, होटल उत्सव, होटल लेमनपार्क, नोर्थ हाउस, सत्यार्थ-2 व एक अन्य में छापा मारा, जहां सभी मानक पूरे मिले। होटलों व रेस्टारेंटों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जायका रेस्टोरेंट से लिया पनीर का सैंपल
हल्द्वानी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान काठगोदाम जायका रेस्टारेंट से पनीर का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही
