माता के विसर्जन में मौत का सैलाब: जलपाईगुड़ी में डूबने से आठ लोगों की मौत, कई लापता
जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। डीएम मौमिता गोदारा के अनुसार विसर्जन के दौरान स्थानीय माल नदी में अचानक आई बाढ़ से 8 लोग डूब गए। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना बुधवार देर हुई जब विसर्जन समारोह में शामिल होने के …
जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। डीएम मौमिता गोदारा के अनुसार विसर्जन के दौरान स्थानीय माल नदी में अचानक आई बाढ़ से 8 लोग डूब गए। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना बुधवार देर हुई जब विसर्जन समारोह में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के किनारे जमा हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुई दुर्घटना पर दुख जताया। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
Anguished by the mishap during Durga Puja festivities in Jalpaiguri, West Bengal. Condolences to those who lost their loved ones: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2022
डीएम मौमिता गोदारा ने बताया, अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। वहीं जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने बताया कि अभी 20-25 लोग लापता हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
दरअसल, माल नदी में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी माला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा। पानी का अचानक तेज बहाव आया। नदी के तेज बहाव के बीच दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए कई लोग उतरे हुए थे। तेज बहाव में करीब 40 से अधिक लोग बह गए। जबकि कुछ को पास में खड़े लोगों ने बचा लिया।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। डीएम मौमिता गोदारा के अनुसार विसर्जन के दौरान स्थानीय माल नदी में अचानक आई बाढ़ से 8 लोग डूब गए। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। pic.twitter.com/KQXSP4Ye1a
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 6, 2022
फिलहाल प्रशासन की तत्परता से जेसीबी की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू हुआ है, लेकिन पहाड़ से तेज गति से हो रहे पानी के बहाव के कारण लोगों को बाहर निकालने में काफी समस्या हो रही है। जलपाईगुड़ी की डीएम मौमिता गोदरा बसु पूरे हालात पर निगरानी बनाई हुई हैं। माल सुपर स्पेशियलिटी और माल महकमा अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि माल नदी पहाड़ी नदी है। नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने अनाउंसमेंट किया था, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि एक से दो मिनट में ही पानी लोगों तक पहुंच आया। इससे प्रशासन और लोगों को संभालने का मौका नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक 13 लोगों को नदी के दूसरे किनारे से रेस्क्यू किया गया है।
देवर्षि दत्ता (SP, जलपाईगुड़ी) ने बताया कि करीब 25 लोगों को घटना के वक्त बचाया गया जिनमें 13 लोग अस्पताल में भर्ती है, बाकी को प्राथमिक जांच के बाद घर भेज दिया गया,8 लोगों की मृत्यु हुई। घटना को 12 घंटे बीत चुके हैं और अभी तक और किसी भी व्यक्ति के लापता या किसी के मृत्यु की सूचना नहीं मिली है।
CM-PM ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
A tragic flash flood hit the Mal River in Jalpaiguri as Durga Visarjan was underway.
8 people lost their lives, I pray that their families find strength & solace in these difficult times.
13 people are undergoing treatment at Mal SSH, I pray for their speedy recovery.
(1/3)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 6, 2022
An ex-gratia amount of Rs. 2 lakh will be given to the next of kin of the deceased and Rs. 50,000 to the injured.
For any assistance kindly reach out to the following helpline numbers- 03561230780 / 9073936815.
Let us stand together in these times of distress.
(3/3)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 6, 2022
മരിച്ച ഓരോ വ്യക്തിയുടെയും അടുത്ത ബന്ധുക്കൾക്ക് പി എം എൻ ആർ എഫിൽ നിന്ന് 2 ലക്ഷം രൂപ നൽകും. പരിക്കേറ്റവർക്ക് 50,000 രൂപ നൽകും.
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2022
उधर, यूपी में आगरा में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 3 युवक यमुना में डूबे गए। CO मयंक तिवारी ने कहा, विसर्जन के दौरान थाना सिकंदरा में एक युवक और थाना न्यू आगरा में 2 युवक यमुना नदी में डूब गए थे। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज भी तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : दिल्ली: गांधी नगर की दुकानों में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए लगीं दमकल की 35 गाड़ियां, 150 से अधिक कर्मी
