अर्जेंटीना में फुटबॉल मैच परिसर के बाहर पुलिस और खेल प्रशंसकों के बीच झड़प, एक की मौत
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना फुटबॉल लीग का मैच देखने के लिए गुरुवार रात स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे खेल प्रशंसकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। भीड़ से निपटने के लिए परिसर के भीतर छोड़ी गई आंसू गैस के कारण मैच को रोकना पड़ा। …
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना फुटबॉल लीग का मैच देखने के लिए गुरुवार रात स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे खेल प्रशंसकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। भीड़ से निपटने के लिए परिसर के भीतर छोड़ी गई आंसू गैस के कारण मैच को रोकना पड़ा।
Coach Nestor Gorosito, players and fans of #GimnasiaLP are affected by tear gas as the #LigaProfesional match against #BocaJuniors is cancelled due to serious incidents outside the stadium in #LaPlata, #Argentina ?: @marceloendelli #GELP pic.twitter.com/I3rJ2p0yg0
— Getty Images Sport (@GettySport) October 7, 2022
प्राधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घरेलू टीम जिम्नासिया वाई एस्ग्रिमा के प्रशंसकों को पहले से ही भरे स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए संघर्ष करना पड़ा और पुलिस को भीड़ को पीछे हटाने के लिए रबड़ की गोलियों और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना से करीब एक सप्ताह पहले ही इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान एक स्टेडियम के बाहर आंसू गैस के इस्तेमाल के कारण मची भगदड़ की वजह से 131 लोगों की मौत हो गई थी। जिम्नासिया और बोका जूनियर्स के बीच गुरुवार रात को मैच शुरू होने के नौ मिनट बाद ही रेफरी हर्नान मास्ट्रांगेलो ने उसे रोक दिया।
#BuenosAires #Argentina??- Reports of clashes outside the Juan Carmelo Zerillo Stadium in #LaPlata with police firing tear gas and rubber bullets, the ⚽️football match between Gimnasia LP vs Boca Juniors has been suspended (?@facujperezarg) pic.twitter.com/5moF7z9Vxn
— CyclistAnons? (@CyclistAnons) October 7, 2022
लीग ने ट्वीट किया कि रेफरी ने सुरक्षा के अभाव के कारण यह कदम उठाया। प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्गियो बर्नी ने ‘टोडो नोटिसियाज’ टीवी चैनल से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी मौत हृदय संबंधी समस्या पैदा होने के कारण हुई।’’ ला प्लाटा के जुआन कारमेलो जेरिल्लो स्टेडियम में केवल जिम्नासिया के प्रशंसकों को आने की अनुमति थी, क्योंकि ब्यूनस आयर्स प्रांत ने हिंसा की लगातार घटनाओं के मद्देनजर मेहमान टीम के समर्थकों के प्रवेश पर 2013 में रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें : IND vs SA : संजू सैमसन बोले- अगले मैच में ‘दो बड़े शॉट’ की भरपाई करने की कोशिश करूंगा
