अमेरिका में स्कूली फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, भगदड़ मची…तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिगंटन। अमेरिका के ओहायो में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फायरिंग हुई है। इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह मुकाबला दो स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद भीतर स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद …

वाशिगंटन। अमेरिका के ओहायो में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फायरिंग हुई है। इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह मुकाबला दो स्कूल टीमों के बीच खेला जा रहा था। गोलियों की आवाज को सुनने के बाद भीतर स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद लोग भागते नजर आए। इसके कारण खेल को रोक दिया गया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह मुकाबला ओहायो के हाई स्कूल स्टेडियम में व्हिटमोर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच खेला जा रहा था। आठ मिनट का खेल बाकी था, जब उसे रोक दिया गया।  इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मुकाबले के दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है और फायरिंग के बाद लोग भागते नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बाद स्कूलों ने एक बयान जारी करके फायरिंग की घटना पर खेद जताया है। उन्होंने बयान में कहा गया कि ‘हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास सड़कों पर हिंसा की एक घटना से एक मजेदार मैच में बाधा पड़ी। इस तरह की एक घटना हर स्कूल का सबसे बुरा सपना होता है।

ये भी पढ़ें : FIFA World Cup का एन्थम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज, गाने पर थिरकती हुई नजर आएंगी नोरा

संबंधित समाचार