कानपुर: शहर के 115 कोचिंग संचालकों को नोटिस, अग्निशमन विभाग ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। दशहरा और दुर्गा पूजा समाप्त होते ही अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया। शहर के 115 कोचिंग संचालकों को खामियां मिलने पर नोटिस जारी हुआ है। भवन मालिकों ने आपातकालीन व्यवस्थाओं की कमियों को ठीक नहीं किया तो सभी के खिलाफ वाद दाखिल किया जा सकता है। सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि …

कानपुर, अमृत विचार। दशहरा और दुर्गा पूजा समाप्त होते ही अग्निशमन विभाग सक्रिय हो गया। शहर के 115 कोचिंग संचालकों को खामियां मिलने पर नोटिस जारी हुआ है। भवन मालिकों ने आपातकालीन व्यवस्थाओं की कमियों को ठीक नहीं किया तो सभी के खिलाफ वाद दाखिल किया जा सकता है।

सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि भदोई में हुई घटना के बाद लाटूश रोड, किदवई नगर, मीरपुर कैंट, जाजमउ, घाटमपुर, बिल्हौर सहित आठों स्टेशनों के फायर आफीसरों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहार के बाद बिल्डिंगों में कोचिंग संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

गुरुवार को मेला समाप्त होते ही शुक्रवार की सुबह पूरे महानगर के सभी स्टेशनों के एफएसओ को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। आफीसर अपने-अपने एरिया में निरीक्षण अभियान चलाया और 115 कोचिंग संचालकों को नोटिस दिया। भवन मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि अगर नोटिस के मानक को पूरा नहीं किया गया तो विभाग लापरवाही के आरोप में वाद दाखिल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-Deepawali 2022: कानपुर में इस बार दीपावली पर सोना-चांदी पड़ेगा महंगा, यहां जानिए नई कीमत

संबंधित समाचार