अनंतनाग: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में दो आतंकियों को मार गिराया, रातभर चली मुठभेड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (तंगपावा) में रातभर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त ऑपरेशन में लगे थे। पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी और तलाशी …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (तंगपावा) में रातभर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त ऑपरेशन में लगे थे। पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था।

इस दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, अभी चल रहे अभियान में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया हैं। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों और उनके समूह की पहचान नहीं हो पायी है।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

संबंधित समाचार