बागेश्वर- गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग बना परेशानी का सबब
बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर-गिरेछीना- सोमेश्वर मोटर मार्ग में द्वारिकाछीना व बागेश्वर- कपकोट मोटर मार्ग में कभड़भ्योल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इन स्थानों पर पत्थर गिरने से खतरा बना रहता है। इन मार्गों में बरसात होते ही यातायात सुचारू करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बागेश्वर- गिरेछीना- सोमेश्वर …
बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर-गिरेछीना- सोमेश्वर मोटर मार्ग में द्वारिकाछीना व बागेश्वर- कपकोट मोटर मार्ग में कभड़भ्योल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इन स्थानों पर पत्थर गिरने से खतरा बना रहता है। इन मार्गों में बरसात होते ही यातायात सुचारू करने में विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
बागेश्वर- गिरेछीना- सोमेश्वर मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग बागेश्वर के अधीन है। इसके सुचारू होने के बाद इस मार्ग में बागेश्वर से रानीखेत, सोमेश्वर, हल्द्वानी आने- जाने वाले वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। द्वारिकाछीना के समीप पिछले तीन सालों से पहाड़ी खिसकने का क्रम जारी है। मामूली बरसात में इस स्थान पर दलदल हो जाता है तथा पत्थर गिरने लगते हैं।
तेज बरसात होते ही ऊपरी हिस्से में भूस्खलन से नगर की पेयजल लाइन व कई गांवों को जाने वाली बिजली की लाइन भी बाधित होती है। इसके अलावा बागेश्वर- कपकोट- तेजम मोटर मार्ग में आरे गांव के पास स्थित कभड़भ्योल के पास की पहाड़ी भी लोनिवि के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है। गत वर्ष से यह मार्ग बीआरओ के पास है।
इस मार्ग में भी पहाड़ी से बोल्डर गिरने का हमेशा भय बना रहता है। इधर पिछले तीन दिन से हो रही बरसात के दौरान जहां बागेश्वर- गिरेछीना- सोमेश्वर मोटर मार्ग बंद हो गया है। वहीं बागेश्वर- कपकोट- तेजम मोटर मार्ग में कभड़भ्योल के समीप पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। बोल्डर गिरने से कभड़भ्योल के समीप यह मार्ग रविवार को कुछ देर तक बंद रहा था।
द्वारिकाछीना के समीप भूस्खलन समस्या बनी हुई है। लोनिवि इस पर निरंतर नजर रखे हुए है। इस मार्ग का डिफेक्ट कटिंग का कार्य चल रहा है इसमें संबंधित स्थान पर भूस्खलन रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएंगे।
– इंजीनियर राजकुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि बागेश्वर।
