क्या आपका आधार भी है 10 साल पुराना? हो जाएं अलर्ट, तुरंत कर लें ये काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आधार आईडी के तौर पर आज के समय में सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है। बिना आधार के बैंक खाते खोलने से लेक​र किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेना संभव है। ऐसे में आधार की उपयोगिता किसी दूसरे आईडी के मुकाबले काफी अधिक है। अब उसी आधार को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान …

नई दिल्ली। आधार आईडी के तौर पर आज के समय में सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है। बिना आधार के बैंक खाते खोलने से लेक​र किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेना संभव है। ऐसे में आधार की उपयोगिता किसी दूसरे आईडी के मुकाबले काफी अधिक है। अब उसी आधार को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइई) ने निर्देश जारी किया है।

UIDAI ने कहा है कि जिस भी व्यक्ति का आधार 10 साल पुराना है, वह अपने आधार में डाटा को अपडेट कराएं। प्राधिकरण के बयान के अनुसार, जिन लोगों ने 10 साल से अधिक समय पहले अपनी विशिष्ट पहचान संख्या प्राप्त की थी और उन्हें प्राप्त करने के बाद से अपने डॉक्यूमेंट्स को अपडेट नहीं किया है, उनसे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है।

हालांकि, यूआईडीएआई ने यह नहीं कहा कि ये अपडेशन अनिवार्य है। यूआईडीएआइई ने कहा कि लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण और सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो।

सरकार द्वारा आधार की मान्यता सभी कामों में दी जा रही है। यूआईडीएआइई एक सांविधिक प्राधिकरण है, जिसकी स्थापना आधार कानून, 2016 के तहत 12 जुलाई, 2016 को भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसकी स्थापना भारत के सभी निवासियों को ‘आधार’ नामक विशिष्ट पहचान संख्या जारी करने के उद्देश्य से की गई थी ताकि दोहरी एवं फर्जी पहचान को समाप्त किया जा सके। आज इसकी उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में समय-समय पर अपडेट कराना जरूरी हो गया है।

UIDAI के निर्देश के आद अगर आपका आधार 10 साल पुराना है तो आप इसे माई आधार पोर्टल पर या किसी भी पास के आधार केंद्र पर जाकर अपडेट करा सकते हैं। बता दें कि आधार पहचान स्थापित करने के लिए आईरिस, फिंगरप्रिंट और फोटो का इस्तेमाल करता।

हालांकि, आपको अपडेट के लिए चार्ज भी चुकाना होगा। गौरतलब है कि आधार का इस्तेमाल सभी सरकारी कामों में किया जाता है। इस निर्देश के बाद सरकारी लाभ का फायदा उठाने के लिए लोगों को अपनी आधार जानकारी अपडेट करनी होगी।

सभी केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को जारी यूआईडीएआई सर्कुलर उन लोगों के लिए आधार नियमों को कड़ा करने के लिए कहा है जिनके पास आधार नंबर नहीं है। आधार नंबर नहीं होने पर सरकारी लाभ नहीं मिलेंगे।

UIDAI ने क्या कहा ?
UIDAI ने कहा कि विगत दस (10) वर्षों के दौरान, आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरा है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण / सत्यापन में असुविधा न हो।

ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार ‘10’ वर्ष पूर्व बनवाया था एवं तदोपरांत इन सालों में कभी अपडेट भी नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों को डॉक्यूमेंट अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है।

तदनुसार, इस सम्बन्ध में आधार नंबर धारकों को UIDAI ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है, इसके द्वारा आधार नंबर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है| इस सुविधा को My Aadhaar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिए किसी भी नजदीकी नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं।

संबंधित समाचार