सड़क हादसा : ओवरलोड ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा । तेज रफ्तार बालू भरे ओवरलोड ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर जनपद के ककबेरी निवासी …

अमृत विचार, बांदा । तेज रफ्तार बालू भरे ओवरलोड ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फतेहपुर जनपद के ककबेरी निवासी रजोल (30) पुत्र शिवभूषण शुक्रवार की रात नरैनी क्षेत्र के नहरी गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू भरे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया।

वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उपचार शुरू होन से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रजोल की शादी लगभग आठ माह पहले रामकिशोर सैनी की पुत्री पूनम से हुई थी।

यह भी पढ़ें:- सड़क दुर्घटना : ऑटो की टक्कर से युवक की मौत, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार