BCCI के बाद अब सौरव गांगुली लड़ेंगे इस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्वतमान अध्यक्ष सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। गांगुली पहले भी सीएबी के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने सीएबी का अध्यक्ष पद को संभाला था। वह अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्वतमान अध्यक्ष सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। गांगुली पहले भी सीएबी के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। साल 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने सीएबी का अध्यक्ष पद को संभाला था। वह अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने से पहले तक सीएबी में इस पद पर रहे थे।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां के साथ ट्रेन में बदसलूकी, TTE पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

सौरव के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया सीएबी के अध्यक्ष बने थे। अब अभिषेक डालमिया का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में सौरव गांगुली बाकी पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सीएबी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव इस महीने के अंत में होने की संभावना है।

बीसीसीआई से होनी है विदाई
50 साल के सौरव गांगुली की बीसीसीआई प्रेसिडेंट पोस्ट से विदाई तय हो चुकी है। पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर सौरव गांगुली की जगह ले लेंगे। रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था। रोजर बिन्नी जहां बीसीसीआई के नए बॉस बनने जा रहे हैं, वहीं जय शाह सचिव पद पर बने रहेंगे।

गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली का शुमार भारत के सबसे सफल कप्तानों में किया जाता है। उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी। सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup महत्वपूर्ण या Jasprit Bumrah का करियर? जानिए रोहित शर्मा ने क्या कहा

संबंधित समाचार