दंगल प्रतियोगिता : महिला और पुरूष पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। देवा मेले के अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में शनिवार को कई पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए अपने विरोधी पहलवानों को चित कर आसमान दिखाया। दंगल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई नामी-गिरामी पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मोनू लखनऊ राममिलन लखनऊ के मध्य जिसमे मोनू ने जीत दर्ज़ की …

अमृत विचार देवा/ बाराबंकी। देवा मेले के अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता में शनिवार को कई पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए अपने विरोधी पहलवानों को चित कर आसमान दिखाया। दंगल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी कई नामी-गिरामी पहलवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

मोनू लखनऊ राममिलन लखनऊ के मध्य जिसमे मोनू ने जीत दर्ज़ की ।आशीष सिंह देवा और विकास बाराबंकी विकास ने आशीष को आसमान दिखाया। सुमित कुमार हरख और समीर इटौंजा के बीच हुई कुश्ती में समीर जीते,आजाद देवा और समीर इटौंजा के बीच बराबरी का मुक़ाबला रहा।

अनुज चौधरी बाराबंकी ने मो०फैज को चित कर आसमान दिखाया। जीतू दतिया ने विनय यादव लखनऊ को आसमान दिखाया तो रवि तिलोकपुर मो०मेराज कैसरई बाराबर रहे, हथरस निवासी अरुण ने सानू पहलवान उरई को चित कर जीत दर्ज़ की, झांसी के बाबा फरीद ने सुमित राजस्थान को चित किया तो दंगल में महिला पहलवानो का जलवा कम नही था।

बड़ापुरा की महिला पहलवान पूजा देवी ने सोनिया हाथरस को पटखनी देकर जीत दर्ज़ की तो गोरखपुर की महिला पहलवान सरिता कुमारी ने खुशी बनारस को आसमान दिखाया। आज का दंगल शवीर पहलवान की देख- रेख में सम्पन हुआ।

यह भी पढ़ें:- देवा मेला : कुल शरीफ और सेहरापोशी की रस्म पर जायरीनों का सैलाब

संबंधित समाचार