T20 World Cup 2022 : अब कोरोना संक्रमित खिलाड़ी भी खेल सकेंगे मैच, जानें ICC के नियम
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की पिच, मौसम और आउटफील्ड से क्रिकेट के खेल में बदलाव तो आएगा ही साथ ही एक …
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। विश्वकप के पहले मुकाबले में श्रीलंका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की पिच, मौसम और आउटफील्ड से क्रिकेट के खेल में बदलाव तो आएगा ही साथ ही एक और बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने घोषणा की है कि जो खिलाड़ी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करेंगे, उन्हें भी टी20 विश्व कप मैचों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। ऑस्ट्रेलिया जमीं पर जारी इस प्रतियोगिता का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
ICC के नए नियम के अनुसार, ICC के नए नियम के अनुसार कोरोना संक्रमित खिलाड़ी भी अब मैच खेल सकेंगे। पहले की तरह उन्हें आइसोलेट नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। किसी प्लेयर की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो टीम को स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति होगी। बाद में टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह खिलाड़ी स्क्वॉड से जुड़ सकेगा। कोरोना संक्रमित व्यक्तिगत के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा लागू कोविड-19 से जुड़े आइसोलेशन नियम इसी हफ्ते समाप्त हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को मिली थी इजाजत
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के फाइनल में ऐसा पहले भी हो चुका था। फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें आमने-सामने थीं। मैच से पहले खबर आई की ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्राथ कोरोना संक्रमित हो गई हैं, लेकिन उन्होंने फाइनल मुकाबला खेला और टीम की जीत में अपना योगदान दिया।
पैट कमिंस ने जताई खुशी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि कैसे आईसीसी के नियमों में बदलाव के कारण पिछले सालों की तुलना में इस बार टीम का डायनेमिक पूरी तरह से बदल गया है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कमिंस ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अलग डायनेमिक्स है। टीम कल रात रात के खाने के लिए बाहर गई थी और हम वास्तव में इसके बारे में बात कर रहे थे। हमने लगभग तीन साल बाद ऐसा किया है। यह बहुत मजेदार है। आपको नई जगहों पर जाने और और अलग-अलग चीजों को अनुभव करने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, बेंगलुरु में इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी
