दो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण, एक लाख रुपए का था इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुकमा/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें- PM Modi की मां पर अभद्र टिप्‍पणी नहीं बर्दाश्त करेगा …

सुकमा/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को एक इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें से एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- PM Modi की मां पर अभद्र टिप्‍पणी नहीं बर्दाश्त करेगा हिंदुस्तान, AAP है BJP की ‘B’ टीम: भूपेश बघेल

एक अधिकारी ने कहा कि निहत्थे नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी पूना नर्कोम ‘नयी सुबह, नयी शुरुआत’ अभियान से प्रभावित होकर दो नक्सलियों गंगा और देवा ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि गंगा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष और देवा उपाध्यक्ष है। गंगा के सर पर एक लाख रुपए का इनाम था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली गादीरास थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके खिलाफ विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने माइनिंग कार्य में लगी दाे SUV समेत चार वाहनों में लगाई आग