इटावा: अंत्योदय कार्ड धारकों को सरकार की सौगात, चावल के साथ चीनी भी मिलेगी
इटावा, अमृत विचार। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की दीपावली मिठास से भरी होने वाली है। इस बार सरकारी राशन की दुकानों पर इन कार्ड धारकों को चीनी भी मिलेगी। राशन की दुकानों पर चीनी का वितरण 20 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट …
इटावा, अमृत विचार। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों की दीपावली मिठास से भरी होने वाली है। इस बार सरकारी राशन की दुकानों पर इन कार्ड धारकों को चीनी भी मिलेगी। राशन की दुकानों पर चीनी का वितरण 20 अक्टूबर से शुरु हो जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निशुल्क चावल वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही दीपावली के चलते इस महीने तीन किलो चीनी भी मिलेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि पीएमजीकेएवाई योजना के तहत अगस्त महीने के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न् चावल का वितरण 14 से 20 अक्टूबर के मध्य होना था। इसमें परिवर्तन किया गया है। नए निर्देश के तहत अब इसका वितरण 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कराया जाएगा। इसके तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल निशुल्क चावल और 18 रुपये प्रति किलो की दर से 3 किलो चीनी दी जाएगी। उन्होने कहा है कि राशन कार्ड धारक निर्धारित तिथि तक खाद्यान्न जरुर लें लें।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: रामलीला मैदान और एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगेगा पटाखा बाजार
