प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री में बढ़ोतरी, 66 फीसदी के साथ तिमाही आंकड़ा 3,511 करोड़ रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 3,511 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में उसकी बिक्री का आंकड़ा 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया …

नई दिल्ली। रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 3,511 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में उसकी बिक्री का आंकड़ा 3,511 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,111.9 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही उपभोक्ताओं से प्राप्त राजस्व 68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,602.9 करोड़ रुपए हो गया।

ये भी पढ़ें:-BEL का हाइड्रोजन सेल बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी TEV के साथ MOU

आवासीय कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के बावजूद घरों की मांग में तेजी बनी हुई है जिससे प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री को समर्थन मिला है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में भी उसकी बिक्री का आंकड़ा 6,523.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,845.9 करोड़ रुपये था।

प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा कि इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रही है और हमने अपनी योजना के अनुरूप बिक्री आंकड़े हासिल कर लिए हैं। हमें वृद्धि के नए स्तर को भी हासिल करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:-Lulu Group अहमदाबाद में बनाएगा भारत का सबसे बड़ा मॉल, करेगा 3,000 करोड़ रुपये के निवेश 

 

संबंधित समाचार