प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता : जूनियर बालक वॉलीबाल के दूसरे दिन खेले गए 13 मैच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशक उप्र व वालीबाल संघ उप्र के समन्वय से डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुशल डाभासेमर में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरे दिन 13 मैच खेले गये। इन मैचों में प्रयागराज, मुरादाबाद, देवरिया, अयोध्या, देवीपाटन, वाराणसी व लखनऊ मंडल के अलावा रायबरेली की टीमों ने प्रतिभाग …

अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशक उप्र व वालीबाल संघ उप्र के समन्वय से डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुशल डाभासेमर में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में बुधवार को दूसरे दिन 13 मैच खेले गये। इन मैचों में प्रयागराज, मुरादाबाद, देवरिया, अयोध्या, देवीपाटन, वाराणसी व लखनऊ मंडल के अलावा रायबरेली की टीमों ने प्रतिभाग किया।

क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि बुधवार को 13 मैच खेले गए। प्रयागराज मंडल ने सहारनपुर को 2-0, मुरादाबाद ने देवीपाटन मंडल को 2-8 से तो देवरिया छात्रावास ने बांदा छात्रावास को 2-0 से पराजित किया।

इसी तरह अयोध्या छात्रावास ने प्रयागराज छात्रावास से 2 शून्य से विजय प्राप्त की तो अयोध्या छात्रावास ने ही बरेली मण्डल को 2-0, मेरठ मण्डल को 2-0 व मिर्जा मण्डल को 2-0 से हराया।  वहीं वाराणसी मण्डल ने गोरखपुर मण्डल की टीम को 2-0 से और साईं रायबरेली ने अयोध्या मण्डल को 2-0 से पराजित किया।

साईं रायबरेली ने अलीगढ़ मण्डल को भी 2-0 से हराया। देवरिया छात्रावास ने कानपुर मण्डल को 2-0, साईं रायबरेली ने चित्रकूट मण्डल को 2-0 और लखनऊ मंडल ने मुरादाबाद मण्डल को 2-0 से पराजित कर खिताब के अगले दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

संबंधित समाचार