रीवा सड़क हादसे में गोरखपुर के यात्रियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मध्य प्रदेश के रीवा में शनिवार को बस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के यात्रियों की मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिये टीम भेजी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार जनपद रीवा ,मध्य प्रदेश में …

लखनऊ। मध्य प्रदेश के रीवा में शनिवार को बस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के यात्रियों की मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट करते हुए राहत एवं बचाव अभियान में मदद के लिये टीम भेजी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार जनपद रीवा ,मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराये जाने का अनुरोध किया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश से अधिकारियों की टीम राहत कार्य में सहयोग हेतु रवाना की है। एडीएम एवं एएसपी अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिये रवाना हो गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा में सुहागी हिल्स के पास बीती देर रात बस और ट्रक की टक्कर में 15 यात्रियों की मौत हो गयी और लगभग 40 घायल हो गये। बताया जा रहा है कि बस जबलपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी, जिसमें हैदराबाद से मजदूरी कर दीपावली के पर्व के चलते अपने घर लौट रहे लोग सवार हुए थे। मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये गये हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में बस और ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को रुपये 02 लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: संघ प्रमुख से मिले सीएम योगी, अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने का दिया निमंत्रण

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी