हरियाणा: सफाईकर्मियों ने मनाई ‘काली दिवाली‘, चार दिनों हैं हड़ताल पर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अंबाला। हरियाणा के अंबाला छावनी में सफाईकर्मियों ने आज चौथे दिन अपनी हड़ताल जारी रखी और प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हुई जायज़ मांगों को पूरा न किये जाने के विरोध में ‘काली दिवाली‘ मनाई। नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल 19 अक्तूबर को शुरू हुई है और इसे …

अंबाला। हरियाणा के अंबाला छावनी में सफाईकर्मियों ने आज चौथे दिन अपनी हड़ताल जारी रखी और प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हुई जायज़ मांगों को पूरा न किये जाने के विरोध में ‘काली दिवाली‘ मनाई। नगरपालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल 19 अक्तूबर को शुरू हुई है और इसे 23 तक बढ़ाया गया है। संघ के जिला अध्यक्ष बीरपाल कागरा ने आज कहा कि यदि इस दौरान भी मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

इस बीच, सफाई कार्य ठेकाकर्मियों से कराया जा रहा है जिसमें सड़कों, नालों की सफाई और घरों से कचरा ले जाने के कार्य शामिल हैं हालांकि हड़ताल के नतीजतन शहर में कई जगह कचरे के अंबार दिख रहे हैं और नालों का पानी सड़कों व गलियों में बहता दिखाई दे रहा है। हड़ताल लंबी खिंची तो हालात और बिगड़ सकते हैं। श्री कागरा ने कहा कि कर्मचारी संघ प्रमुख मांगों में ठेका प्रणाली समाप्त करना और कर्मचारियों को चार-चार हजार रुपये को आपात भत्ता दिये जाने की मांगें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – राम रहीम की गतिविधियां बंद करें सरकार: एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट धामी

संबंधित समाचार