INDvsPAK T20WC 2022: छोटी दिवाली…बड़ा धमाका, कोहली का ‘विराट’ बदला, पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
नई दिल्ली। पल पल बदलते मैच के समीकरण , हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को …
नई दिल्ली। पल पल बदलते मैच के समीकरण , हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया। यूं कहे तो भारत ने एशिया कप का बदला ले लिया है। बता दें, फिलहाल में हुए एशिया कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी ।
भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी । हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाये जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया । पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया । दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले । चौथी गेंद नोबॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया।
अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे । अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए । आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई । इससे पहले भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में 31 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे ।
के एल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: चार चार रन बनाकर नसीम शाह और रऊफ का शिकार हुए । भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (15) को भी रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि अक्षर पटेल दो रन बनाकर रन आउट हो गए ।पंड्या ने 37 गेंद में 40 रन की धीमी पारी खेली लेकिन कोहली के साथ 113 रन की साझेदारी की ।
पाकिस्तान के नंबर एक तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने आठ ओवर में 34 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिली । इससे पहले अर्शदीप सिंह और पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया । अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई ।
इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये । पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे । स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले ।
शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन वह सहज नहीं दिखे । इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी । पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है । भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया ।
दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की । पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये । वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट किया । रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका । फखर जमां के अंतिम एकादश में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था ।
उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये । इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें पगबाधा आउट करके तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी तोड़ी । पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा । शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया ।
Etched in history ?#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/mNS9t6NU0T
— ICC (@ICC) October 23, 2022
05:25 PM : भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला
भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।
05:01 PM : भारत को 60 रन की जरूरत
15 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को अब 30 गेंदों में 60 रन की जरूरत है। फिलहाल हार्दिक पांड्या 25 गेंदों में 32 रन और विराट कोहली 37 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को अब प्रति ओवर 12 रन बनाने हैं।
04:40 PM : भारत को 86 रन की जरूरत
12वें ओवर में भारत ने चार विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में 26 रन और विराट कोहली 26 गेंदों में 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद नवाज 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और 20 रन लुटाए। उनके ओवर में हार्दिक ने दो और कोहली ने एक छक्का लगाया। भारत को 48 गेंदों में 86 रन की जरूरत है।
5⃣0⃣-run stand! ? ?
A solid half-century partnership between @imVkohli & @hardikpandya7! ? ?#TeamIndia 83/4 after 13 overs.
Follow the match▶️ https://t.co/mc9usehEuY #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/4I04FbSPnt
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
04:22 PM 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/4
भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 12 रन और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
04:17 PM : 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/4
भारतीय टीम ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 11 रन और हार्दिक पांड्या 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
04:04 PM : सूर्यकुमार यादव का गिरा विकेट
भारत की पारी लड़खडा़ई, मिस्टर एक्स फैक्टर सूर्यकुमार यादव को हारिस रऊफ ने विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराकर भेजा पवेलियन।
राहुल के बाद रोहित भी आउट
03:58 PM : चौथे ओवर में 10 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा सात गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस रऊफ ने स्लिप में इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया। इससे पहले दूसरे ओवर में केएल राहुल को नसीम शाह ने बोल्ड किया था। राहुल चार रन बना सके थे। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है।
Pakistan on top at the halfway stage of the chase ?#T20WorldCup | #INDvPAK | ? https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/FfrETBcEZI
— ICC (@ICC) October 23, 2022
03:48 PM : भारत को पहला झटका
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में टीम को पहला झटका लगा। केएल राहुल चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने आउट किया। नसीम की गेंद पर उन्होंने डिफेंसिव स्ट्रोक लगाया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाद बैटिंग पैड पर लगकर विकेट पर जा लगी। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर सात रन है। फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।
03:30 PM : पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 का टारगेट
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में आठ विकेट पर 159 रन बनाए और भारत को 160 का टारगेट दिया है। पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये। भारत के लिये अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाया। भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित किया।
Pakistan have set India a target of 160 ?
Who will be the happier team? ?#T20WorldCup | #INDvPAK | ? https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/jrzSH83cyD
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Pakistan have set India a target of 160 ?
Who will be the happier team? ?#T20WorldCup | #INDvPAK | ? https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/jrzSH83cyD
— ICC (@ICC) October 23, 2022
03:15 PM : हार्दिक और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके
पाकिस्तान की टीम 7 विकेट खो चुकी है। 17 ओवर टीम ने 123 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से हार्दिक और अर्शदीप ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट शमी के खाते में आया है। पंड्या ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया।
How good was @hardikpandya7 with the ball today.
Finishes with bowling figures of 3/30 ??
Live – https://t.co/mc9usehEuY #INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/6pTWGPWBfC
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
03:05 PM : पाकिस्तान के 6 विकेट गिरे
भारतीय बॉलर्स ने पाकिस्तान टीम को मुश्किल में डाल दिया है। अब मोहम्मद नवाज भी आउट हो गए हैं। नवाज को हार्दिक पंड्या ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। नवाज ने नौ रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर इस समय छह विकेट पर 117 रन है।
It's a carnival at the MCG ???#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/80Ghs3bzk5
— ICC (@ICC) October 23, 2022
02:39 PM : भारतीय बॉलर्स के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज पस्त
पाकिस्तान की टीम पांच विकेट खो चुकी है। 14 ओवर में टीम ने 98 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से अर्शदीप और पंड्या ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट शमी के खाते में आया है। पाकिस्तान की ओर से इफ्तिकार ने 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार छक्के भी लगाए।
Fifty and gone!
Iftikhar Ahmed's entertaining stay at the crease comes to an end ☝#T20WorldCup | #INDvPAK | ? https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/mSDaAfVlga
— ICC (@ICC) October 23, 2022
02:39 PM : पाकिस्तान के चार विकेट गिरे
शादाब खान भी पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं। शादाब को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 13.4 ओवर में चार विकेट पर 98 रन है। शान मसूद 30 और हैदर अली दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
02:39 PM : इफ्तिखार अहमद भी आउट
खतरनाक बैटिंग कर रहे इफ्तिखार अहमद पवेलियन लौट गए हैं। इफ्तिखार अहमद को मोहम्मद शमी ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे।
02:35 PM : इफ्तिखार-मसूद की अर्धशतकीय पार्टनरशिप
11 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है। पाकिस्तानी टीम की पारी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है, क्योंकि इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर जम चुके है। इफ्तिखार अहमद 30 और शान मसूद भी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इफ्तिखार अहमद ने दो चौके और एक छक्का लगाया है। वहीं मसूद ने तीन चौके लगाए हैं।
01:08 PM : छह ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं।
01:58 PM : मोहम्मद रिजवान आउट
अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद रिजवान को भी चलता कर दिया है। रिजवान 12 बॉल पर महज चार रन बना सके। रिजवान का कैच भुवनेश्वर कुमार ने लपका।
In the air & taken in the deep by @BhuviOfficial! ? ?@arshdeepsinghh scalps his 2⃣nd wicket as he dismisses Mohammad Rizwan. ? ?
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/fr7MKHFUTE
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
01:45 PM : बाबर अपना खाता नहीं खोल पाए
भारतीय टीम को पहली सफलता अर्शदीप ने दिलाई है। उन्होंने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू कर दिया। बता दें कि पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से एक भी रन नहीं दिया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेट लिया। ये वर्ल्ड कप में अर्शदीप की पहली गेंद भी थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज स्विंग बॉलिंग के आगे जूझते नजर आ रहे हैं। भुवी और अर्श ने तीन ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए।
What a start ?#T20WorldCup | #INDvPAK | ? https://t.co/H9EE5QNNwb pic.twitter.com/F326llQKzv
— ICC (@ICC) October 23, 2022
रोहित ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी
पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह संभालेंगे, जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में नहीं हैं। पाकिस्तान के लिए तेज आक्रमण की कमान शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह संभालेंगे।
? Toss Update & Team News from MCG ?@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan. #T20WorldCup | #INDvPAK
Follow the match ▶️ https://t.co/mc9useyHwY
Here's our Playing XI ? pic.twitter.com/1zahkeipvm
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
01:12 PM : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
All smiles ahead of our #T20WorldCup opener! ? ?#TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/o9uIZ0W9n5
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
01:05 PM : अर्शदीप सिंह पर निगाहें
मुकाबले में अर्शदीप सिंह पर सबकी निगाहें होंगी। अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में कैच टपका दिया था, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा था। अब अर्शदीप पर नई एवं पुरानी बॉल से अच्छे प्रदर्शन की आस है।
Pre-match build-ups done ✅
Team preparations done ✅
IT IS TIME FOR #INDvsPAK ??#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/QPyMQrbZVI
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे।
Inching closer to a cracking contest! ⏳
We’re all set for #INDvPAK ??
? Melbourne Cricket Ground
⏰1:30 PM IST #TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/iWoQtmaLzz— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
भारत का पलड़ा भारी
भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक छह बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है। वहीं पाकिस्तान ने एक ही मैच में जीत हासिल की है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। टी-20 फॉर्मेट में ओवरऑल दोनों टीमों की बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मैच में भारत को जीत मिली है। 3 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है। इसमें भारत ने बॉल आउट में जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें : IND vs PAK, T20 WC 2022 : भारत-पाक महामुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर टिकीं नजरें
