हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्बास अंसारी का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष एवं जम्मू- कश्मीर के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान मोलाना अब्बास अंसारी का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।  उन्हें आज सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा। अंसारी एक उदारवादी अलगाववादी …

श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष एवं जम्मू- कश्मीर के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान मोलाना अब्बास अंसारी का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।  उन्हें आज सुपुर्द- ए- खाक किया जाएगा। अंसारी एक उदारवादी अलगाववादी नेता थे। वह कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के पक्षधर थे।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवाओं में घुला प्रदूषण का जहर, AQI लेवल 323 पहुंचा, UP में भी दिखा असर

उन्होंने वर्ष 2004 में ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया,जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पहली बैठक की थी। अंसारी ने वर्ष 1962 में इत्तेहादुल मुस्लिमीन की स्थापना की।उन्होंने मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट (एमयूएफ) के संयोजक के रूप में भी काम किया। इस राजनीतिक दलों के गठबंधन ने वर्ष 1987 के विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ें- साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, भारत समेत अन्य देशों की रहेगी नजर, जानें इसका सही समय

संबंधित समाचार