हल्द्वानी: छठ महापर्व को लेकर तैयारियां पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सूर्य उपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छठ पूजा का मुख्य कार्यक्रम 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। मंगलवार को छठ सेवा समिति की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सूर्य उपासना का महापर्व छठ 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसके लिए रामपुर रोड स्थित छठ पूजा स्थल में लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। छठ पूजा का मुख्य कार्यक्रम 30 अक्टूबर को होगा। जिसमें सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा।

मंगलवार को छठ सेवा समिति की बैठक सुशीला तिवारी अस्पताल के पास छठ पूजा स्थल पर हुई। जिसमें कार्यक्रमों को लेकर सभी अपने विचार रखे। घाटों पर बेदियों का रंगरोगन का कार्य पूरा होने के बाद समिति पदाधिकारियों ने नहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने व प्रसाद वितरण को लेकर चर्चा की।

समिति के उपाध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि छठ महापर्व 28 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस दिन शुद्धिकरण के बाद नहाय-खाय होगा। 29 को खरना में मीठी खीर का भोग लगाया जायेगा। 30 की सायं महिलाएं पानी उतरकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। 30 अक्टूबर की प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष कृष्णा साह, सचिव सुरेश भगत, बीरु पंड़ित, ओम प्रकाश, विंदेश्वर सिंह, कपिल भगत, कश्मीरा साहनी, जयप्रकाश, रामअवतार, छोटे लाल साह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार