टनकपुर: चेन स्नेचिंग में शामिल दो आरोपियों पर गैंगस्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। चार माह पूर्व टनकपुर के पिथौरागढ़ चुंगी के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस उपाधीक्षक अविनाश …

टनकपुर, अमृत विचार। चार माह पूर्व टनकपुर के पिथौरागढ़ चुंगी के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया कि न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद दीपक उर्फ विक्की उर्फ विक्रमजीत सिंह निवासी ग्राम मुकर्बपुर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर ने निर्पय सिंह उर्फ संदीप उर्फ दीप उर्फ नरदीप निवासी ग्राम मुकर्बपुर, थाना विलासपुर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ गैंग बना रखा है। यह गैंग लीडर अपने गैंग के इन दोनों सदस्यों के साथ मिलकर अवैध रुप से धनोपार्जन के लिए अवैध हथियारों के साथ लूट, छीनाझपटी के अपराधों में लिप्त रहता है।

सीओ ने बताया कि इनका जनता में इतना भय व आंतक व्याप्त है कि इनके विरुद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को टनकपुर में हुई लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित समाचार