नैनीताल: पेंशनर्स कृपया ध्यान दें …फोन पर किसी से भी साझा नहीं करे कोई जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने नैनीताल जनपद के सभी पेंशनर्स से फोन पर फोन पर जीवन प्रमाणन के नाम पर साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की है। राणा ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठग कोषागार के अधिकारी-कर्मचारी बनकर मोबाइल पर कॉल करके पेंशनर्स से जीवन प्रमाणन प्रमाण पत्र के नाम …

नैनीताल, अमृत विचार। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने नैनीताल जनपद के सभी पेंशनर्स से फोन पर फोन पर जीवन प्रमाणन के नाम पर साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की है।

राणा ने बताया कि वर्तमान में साइबर ठग कोषागार के अधिकारी-कर्मचारी बनकर मोबाइल पर कॉल करके पेंशनर्स से जीवन प्रमाणन प्रमाण पत्र के नाम पर उनसे डाटा मांग रहें हैं। डाटा मिलते ही पेंशनर्स के खातों से धनराशि निकाल ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना हल्द्वानी कोषागार में हुई है। इसमें साइबर ठग ने स्वंय को कोषाधिकारी बताकर पेंशनर्स को फोन किया और उनके व्हाट्सप नंबर पर एक फार्म भेजा। इस फार्म से पूरी जानकारी मिलते ही उनके खाते से 10.5 लाख रुपये अवैध ढंग से हड़प लिए।

मुख्य कोषाधिकारी ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे पेंशन संबंधी कोई भी डिटेल फोन पर या व्हाट्सप पर साझा नहीं करें। कोषागार की ओर से पेंशनर्स से कोई भी सूचना फोन पर या व्हाट्सप पर नहीं मांगी जाती है। अगर इस प्रकार की कोई भी कॉल या मैसेज प्राप्त होता है तो इसके बारे में मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल के  मोबाइल नंबर 9997917888, कोषाधिकारी हल्द्वानी 9917612951, उप-कोषाधिकारी कालाढूंगी 9997208445, रामनगर 9012373850, धारी 8057646269, कोश्याकुटौली 8077391937 व बेतालघाट 9528202775 पर शिकायत कर सकते हैं।

संबंधित समाचार