सड़क दुर्घटना : बाइक सवार दो दोस्तों को ट्रक ने कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। तिंदवारी कस्बे में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई। उस पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए, जिन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो …

अमृत विचार, बांदा। तिंदवारी कस्बे में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक कार से टकरा गई। उस पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए, जिन्हें पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। इनमें से दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हृदय विदारक इस घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया।
घटना शुक्रवार को बांदा-फतेहपुर मार्ग पर भुजरख मोड़ के समीप हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि काले रंग की क्रेटा कार तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ रही थी। इनके पीछे एक बाइक भी थी, जिस पर तीन लोग रितिक वर्मा 18) पुत्र श्रीपाल वर्मा, रवि गिरि (22) पुत्र रमेश गिरी निवासी तिंदवारी कस्बा और अंशू सवार थे।

इसी दौरान क्रेटा के चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। तभी कार की टक्कर बाइक को लगी और अनियंत्रित हो जाने के कारण बाइक में सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए। इससे पहले कि तेज रफ्तार ट्रक का चालक ब्रेक लगा पाता दोनों युवक ट्रक के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गये। जिससे बाइक में सवार रितिक वर्मा व रवि गिरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार अंशु मामूली रूप से घायल हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर वाहन को कब्जे में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रवि गिरि कपड़े की दुकान में काम करता था। तकरीबन 10 साल पहले उसके छोटे भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। पिता विकलांग हैं।

रवि घर का कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसी तरह मृतक रितिक अपने घर का इकलौता चिराग था। क्षेत्राधिकारी सदर गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :- सड़क दुर्घटना : खम्बे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

संबंधित समाचार