खुशखबरी: अब सरकारी राशन की दुकानों पर भी रियायती दर में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। सरकारी राशन की दुकानों पर अब रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगा। गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई इस योजना में रियायती दर पर सिलेंडर मिलेगा। दुकानों पर पांच किलो वाला गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है। सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को …

अयोध्या। सरकारी राशन की दुकानों पर अब रसोई गैस सिलेंडर भी मिलेगा। गरीब राशन कार्ड धारकों के लिए शुरू की गई इस योजना में रियायती दर पर सिलेंडर मिलेगा। दुकानों पर पांच किलो वाला गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है।

सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबों को सस्ती दर पर राशन दिया जाता है। केंद्र सरकार की योजना के तहत गरीबों को फिलहाल मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। अब सरकारी राशन की दुकानों पर रसोई गैस सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही है। सरकार के आदेश के बाद पूर्ति विभाग द्वारा राशन की दुकानों पर राशनकार्ड धारकों को एलपीजी सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही है।

उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को पांच किलो का सिलेंडर 339 या इससे कम और अन्य राशन कार्ड धारकों को 526 रुपये में यह सिलेंडर उपलब्ध होगा। लोगों को भागदौड़ से निजात मिलेगी। इसके तहत राशन दुकानदार एक समय में बीस भरे हुए सिलेंडर दुकान पर रख सकते हैं। इसके साथ ही दुकानदारों को आग से सुरक्षा के उपाय भी दुकान में करने होंगे। शासन द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी कोटेदारों को दी जा रही है।

राशन की दुकानों से पांच किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर की बिक्री राशन दुकानों से कराया जाना प्रस्तावित है। पहले जिले में 923 राशन दुकानदारों के यहां सिलेंडर की बिक्री होगी। दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। योजना जल्द ही चालू हो जाएगी।…सुमित यादव , कार्यवाहक जिला पूर्ति अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-महंगाई की मार: दिल्ली-एनसीआर में पाइप वाली रसोई गैस का दाम बढ़ा

 

संबंधित समाचार