फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के पूरे हुए 25 साल, यशराज फिल्म्स ने शेयर की यादें
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गए हैं। यशराज बैनर तले बनीं फिल्म दिल तो पागल है 30 अक्टूबर 1997 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गए हैं। …
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गए हैं। यशराज बैनर तले बनीं फिल्म दिल तो पागल है 30 अक्टूबर 1997 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर यशराज फिल्म्स ने फिल्म के कुछ दृश्यों का एक वीडियो शेयर किया है और साथ ही नोट भी साझा किया है।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16: शालीन के चिकन…चिकन…रट पर फूटा बिग बॉस का गुस्सा, कंफेशन रूम में बुलाकर लगाई फटकार
25 years ago… Rahul asked ‘Mohabbat kya hai?’ and ‘Dil To Pagal Hai’ redefined love and friendship for all of us! Celebrating a movie that is close to all of our hearts combined ❤️ #25YearsOfDTPH pic.twitter.com/wldqEHrAME
— Yash Raj Films (@yrf) October 30, 2022
यशराज फिल्म की तरह से साझा किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में ‘दिल तो पागल है’ सॉन्ग बजते हुए सुना जा सकता है और साथ ही फिल्म के दृश्यों की कुछ खास झलक शामिल की गई हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि 25 साल पहले राहुल ने पूछा मोहब्बत क्या है? और दिल तो पागल है’ ने सभी के लिए प्यार और दोस्ती को फिर से परिभाषित किया! एक ऐसा फिल्म का जश्न मनाना, जो हमारे दिलों के करीब है। हैश टैग दिल तो पागल है के 25 साल।
Every time we see them on screen, our mind goes “Saamne baithe raho tum, raat jab tak ho” https://t.co/bY0glcqmD1 #25YearsOfDTPH pic.twitter.com/laGpWBWIA6
— Yash Raj Films (@yrf) October 30, 2022
ये भी पढ़ें:-फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का बनेगा रीमेक, लीड रोल में होंगे टाइगर श्राफ
