आजमगढ़: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़, अमृत विचार। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुक्रवार से ही शुरूआत हो चुकी है। शनिवार को खरना में नैवेद्य बनाया गया। आज रविवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी। सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय महापर्व …

आजमगढ़, अमृत विचार। चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुक्रवार से ही शुरूआत हो चुकी है। शनिवार को खरना में नैवेद्य बनाया गया। आज रविवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगी। सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा।

सूर्य उपासना के इस महापर्व के तहत शनिवार को खरना ग्रहण करने के साथ ही व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत की शुरूआत कर दिया। अब रविवार की शाम अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही विशेष प्रकार के पकवान, मौसमी फल आदि चढ़ाया जाएगा।

इस बार भी घाटों की सारी तैयारी पूजा समितियों के लोग ही उठा रहे है। कुछ घाटों पर नपा प्रशासन ने साफ-सफाई आदि का कार्य कराया है। जबकि ज्यादातर घाट पर पूजा समिति के लोग ही सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटे है।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में होगी राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेंटर की स्थापना- CM बघेल

संबंधित समाचार