हल्द्वानी: गौला बैराज में एक गेट का तार टूटने से लड़खड़ाई पानी की व्यवस्था
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। शनिवार की शाम गौला बैराज में एक गेट का तार टूट गया। इसके चलते जल संस्थान ने फिल्टर प्लांटों की सप्लाई रोक दी थी। इससे शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में पानी आपूर्ति लड़खड़ा गई। लोग पानी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। शनिवार की शाम गौला बैराज में एक गेट का तार टूट गया। इसके चलते जल संस्थान ने फिल्टर प्लांटों की सप्लाई रोक दी थी। इससे शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में पानी आपूर्ति लड़खड़ा गई। लोग पानी के लिए इधर से उधर भटकते रहे।
रविवार का दिन होने के चलते लोगों को पानी नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि शाम से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। बता दें ठंड के दिनों में लोगों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है क्योंकि सुबह-शाम ठंड में इधर-उधर से पानी का इंतजाम करना कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाई तो दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि जलसंस्थान के अधिकारियों को पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य करना चाहिए।
लालडांठ और बिठोरिया क्षेत्र में भी दिक्कत
हल्द्वानी। इन दिनों लालडांठ और बिठोरिया क्षेत्र में भी पानी की दिक्कत से लोगों को जूझना पड़ रहा है। हाइडिल गेट नलकूप पिछले चार दिन पहले फुंक गया था जो ठीक नहीं हो सका है। ऐसे में लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है। बिठोरिया सहित लालडांठ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप चल रही है। हालांकि रविवार के दिन जल संस्थान के कर्मचारी नलकूप को ठीक करने में जुटे रहे। जिन इलाकों में पानी नहीं आ रहा वहां टैंकर की व्यवस्था भी जल संस्थान की ओर से की जा रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि टैंकर के पानी से कोई खास राहत नहीं मिल रही है।
