गरमपानी: रामगढ़ जल विद्युत परियोजना के दुरुस्त होने की जगी उम्मीद, फिर शुरू होगा बिजली उत्पादन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। एक वर्ष बाद ही सही पर अब तमाम गांवों को बिजली उपलब्ध कराने वाली रामगढ़ जल विद्युत परियोजना के दुरुस्त होने की उम्मीद जगी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बजट की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही नहर मरम्मत, विद्युत पोल समेत अन्य सुधारीकरण के कार्य किए जाएंगे। दावा किया है …

गरमपानी, अमृत विचार। एक वर्ष बाद ही सही पर अब तमाम गांवों को बिजली उपलब्ध कराने वाली रामगढ़ जल विद्युत परियोजना के दुरुस्त होने की उम्मीद जगी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बजट की स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही नहर मरम्मत, विद्युत पोल समेत अन्य सुधारीकरण के कार्य किए जाएंगे। दावा किया है कि जल्द ही गांवों को विद्युत आपूर्ति सुचारू होगी अब तक यूपीसीएल से गांव को बिजली की आपूर्ति की जा रही थी।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ स्थित रामगाढ़ जल विद्युत परियोजना को बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया। योजना को नुकसान होने से बेतालघाट ब्लॉक के जजूला, बारगल, कफूल्टा, गरजोली, रामगाढ़, जाख, बुधलाकोट, चौरसा समेत तमाम गांवों को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।

बमुश्किल यूपीसीएल से बिजली की आपूर्ति गांवों में की गई। पहले जल विद्युत परियोजना से यूपीसीएल को बिजली बेचे जाने के साथ ही गांवों को भी बिजली मुहैया कराई जाती थी पर बीते एक वर्ष से योजना में उत्पादन ठप था। लोगों ने कई बार योजना की मरम्मत को बजट आवंटन की मांग उठाई। अब योजना के दुरुस्त होने की उम्मीद जगी है। उरेडा विभाग के अवर अभियंता एसआर गौतम के अनुसार लगभग 35 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। अवर अभियंता के अनुसार जल्द ही योजना को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा।