ICC T20 World Cup : ‘टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने आई है, हम नहीं…’, शाकिब अल हसन ने दिया बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप के सुपर 12 मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। फिलहाल, ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका …

नई दिल्ली। भारत बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप के सुपर 12 मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। फिलहाल, ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका टॉप पर है, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया है कि टीम इंडिया उलटफेर झेलने के लिए तैयार रहे।

‘भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप को जीतने आई हैं…’

शाकिब अल हसन ने मंगलवार को कहा कि भारत प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप को जीतने आई हैं। हम विश्व कप को जीतने नहीं आए हैं। इसलिए आप स्थिति को समझ सकते हैं और हम इस बात को जानते हैं। यदि हम हम भारत को हरा देते हैं, तो यह एक बड़ा उलटफेर होगा। इसलिए हमारा पूरा फोकस उलटफेर पर ही है।

प्वाइंट टेबल में भारत-बांग्लादेश अभी एक ही जैसे

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चौथा मैच खेलेगी। भारत ने अभी तक सुपर-12 स्टेज में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका का सामना किया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान-नीदरलैंड्स को हराया है, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे मात मिली है। बांग्लादेश ने भी अभी तक इस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और दो में उसे जीत मिली है। बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को मात दी है, जबकि साउथ अफ्रीका से उसे हार झेलनी पड़ी है।  हालांकि, उसके दो मुश्किल मैच यानी भारत और पाकिस्तान अभी बाकी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की प्वाइंट टेबल में भारत-बांग्लादेश अभी एक ही जैसे प्वाइंट के साथ हैं, हस दोनों के नेट-रनरेट में अंतर है।

ये भी पढ़ें : ICC T20 WC : क्या है Babar Azam का निकनेम और किस गेंदबाज के खिलाफ जड़ना चाहते हैं छक्का? यहां जानिए

संबंधित समाचार