रुद्रपुर: युवक ने हाईवे पर काटा हंगामा, लंबा जाम लगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे सडक़ पर काफी देर तक जाम लग गया। इस दौरान लोगों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस ने पहुंच युवक को पकड़कर जाम खुलवाया और उसे चौकी ले आई। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप …

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे सडक़ पर काफी देर तक जाम लग गया। इस दौरान लोगों ने उसे समझाने का प्रयास भी किया। बाद में पुलिस ने पहुंच युवक को पकड़कर जाम खुलवाया और उसे चौकी ले आई। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नैनीताल दिल्ली हाईवे पर एक युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया और वहां से गुजरने वालो वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस बीच लोगों ने युवक को समझाकर किनारे करने का भी प्रयास किया।

लेकिन युवक नहीं माना। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बामुश्किल युवक को काबू कर हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी नीमा बोहरा ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसके परिजन उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे। जिनसे छूटकर वह भाग गया था और वह उसे ढूंढ भी रहे थे। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

संबंधित समाचार